मां बनने के बाद
एंग्जाइटी से
जूझ रही आलिया

Entertainment

हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिए
इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि उन्हें इस बात की
काफी चिंता होती है कि वो अच्छी तरह से बेटी
राहा का ध्यान रख पा रही हैं या नहीं।

यह सोचकर मुझे चिंता होती है कि क्या मैं
अपने बच्चे और काम के साथ न्याय कर रही हूं।
क्योंकि महिलाओं पर दोनों चीजों को अच्छे
तरीके से करने का दबाव होता है। 

यह पुराने समय से चलता आ रहा है कि
एक बार जब महिला मां बन जाती है तो उसे
अपने करियर को शहीद करना पड़ता है,
वरना उसे एक आदर्श मां नहीं माना जाता।’

आलिया ने कहा- ‘नई मांओं के लिए यह
बहुत जरूरी है कि वो अपनी सोच को समझने
के लिए समय निकालें। उन्हें क्या करना है,
इसका फैसला वो खुद लें।’ 

एक्ट्रेस का ये मानना है कि इंडस्ट्री
और लोगों को भी यह समझना जरूरी है
कि वो नई मांओं को समय दें।

आलिया यह भी जानना चाहती हैं कि
क्या लोग वाकई सोचते हैं कि वह अच्छी तरह
काम कर रही हैं या केवल लोग उन्हें खुश
करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

भले ही एक्ट्रेस को कोई क्रिटिसाइज न करें,
लेकिन आलिया जरूर इस बारे में सोचती हैं।
इसलिए वह अपनी मेंटल हेल्थ के लिए
कड़ी मेहनत कर रही हैं। 

आलिया ने बताया कि वो हर हफ्ते
थेरेपी के लिए जाती हैं, ताकि मन में पल रहे
इस वहम को दूर कर सकें।

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि
रणबीर भी अपनी नन्हीं बच्ची को लेकर
काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here