'सनक' गाने के लिए
बादशाह ने मांगी माफी

Entertainment

हाल ही में रैपर बादशाह का गाना
'सनक' रिलीज हुआ, जिसके बाद उसके
लिरिक्स पर भारी विवाद हो गया। अब
बादशाह ने लोगों से माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए
बादशाह ने बताया कि गाने की लिरिक्स में
बदलाव किए गए हैं और जल्द ही गाने का पुराना
वर्जन सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

'सनक' गाने में अश्लील शब्दों के
साथ भगवान शिव के नाम का इस्तेमाल
करने पर इंदौर में एक संगठन ने बादशाह
के खिलाफ FIR दर्ज कराई। 

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के
पुजारी ने बादशाह को फटकार लगाते हुए
उनसे गाने से भगवान शिव का नाम
हटाने की मांग की। 

विवाद तूल पकड़ता देख बादशाह ने
सोशल मीडिया पर लंबा नोट शेयर करते हुए
सभी से माफी मांगी और गाने का नया वर्जन
आने तक लोगों से सब्र करने को कहा।

बादशाह ने बताया कि उनका इरादा
कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस
पहुंचाने का नहीं था।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here