कपिल के शो में मुझे
नहीं बुलाया गया: भूमिका

Entertainment

भूमिका चावला हाल ही में सलमान
की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में
नजर आईं। एक रिसेंट इंटरव्यू में उन्होंने
अपनी निराशा जाहिर की। 

भूमिका ने कहा कि उन्हें इस बात की
बहुत हैरानी है कि द कपिल शर्मा शो में
उन्हें इनवाइट नहीं किया गया।

एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्म के लगभग सभी
एक्टर्स को वहां बुलाया गया, लेकिन उन्हें नहीं,
जबकि वो भी फिल्म का एक अहम हिस्सा थीं।

भूमिका ने सिद्धार्थ कनान के साथ
इंटरव्यू में कहा, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था
कि शो का एपिसोड कब शूट हुआ। हो सकता है
कि ये शो के मेकर्स की कोई स्ट्रैटजी हो।

मुझे ये देख कर कुछ वक्त के लिए
बुरा लगा, फिर मैंने वेंकटेश सर के बारे में
सोचा तो ख्याल आया कि मैं अकेली नहीं हूं।
हम दोनों का फिल्म में अहम रोल था।

तीनों यंगस्टर्स (शहनाज, राघव, सिद्धार्थ)
को इनवाइट किया गया। उनका अपना
अलग-अलग इक्वेशन है, इसलिए मुझे
लगता है कि चलो ठीक है।

भूमिका ने कहा कि उनकी आदत नहीं है
कि किसी के पास जाकर उनसे मदद मांगे।
उनका कहना है कि ये सारी चीजें उन्हें बहुत
लंबे समय के लिए प्रभावित नहीं करती।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here