सौतेली मां से
स्टार्स को नहीं शिकायत 

Entertainment

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके पिता
ने दूसरी शादी रचाई। लेकिन उनका अपनी
दूसरी मां के साथ अच्छा रिश्ता है।

सलमान के पिता सलीम खान ने
हेलेन से दूसरी शादी की लेकिन, हेलेन के
साथ सलमान के अच्छे रिश्ते हैं।

सारा अली खान और इब्राहिम भी
करीना कपूर के साथ सहज दिखते हैं। ये लोग
अक्सर पार्टी सेलिब्रेट करते दिखते हैं।

आमिर खान ने किरण राव से
दूसरी शादी की। अब दोनों अलग हो चुके हैं,
लेकिन किरण आमिर के बच्चों के साथ
अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

महेश भट्ट ने सोनी राजदान से
दूसरी बार शादी की। पूजा भट्ट दूसरी
मां सोनी और सौतेली बहनों आलिया-शाहीन
के साथ घुल मिलकर रहती हैं।

जावेद अख्तर ने दूसरी बार
शबना आजमी को अपना हमसफर बनाया।
जोया और फरहान अख्तर शबाना के साथ
अच्छा कनेक्शन मेंटेन करते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here