CID एक्ट्रेस ने
पति के खिलाफ
किया पुलिस केस
Entertainment
'CID', 'क्राइम पैट्रोल' और 'अदालत' जैसे
सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस चंद्रिका साहा
ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
एक्ट्रेस ने पति अमन मिश्र पर उनके
15 महीने के बेटे को फर्श पर पटक-पटककर
मारने का आरोप लगाया है।
इस घटना के बाद चंद्रिका ने बच्चे को मलाड,
मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक चंद्रिका साहा ने बताया
कि शुक्रवार को उसका बच्चा बेडरूम से रोता हुआ
मिला और उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट
कराने के बाद चंद्रिका ने बेडरूम के CCTV
फुटेज को देखा और पाया कि पति अमन ने
बेटे को फर्श पर 3 बार पटका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here