DDLJ में काजोल ने
क्यों पहनी छोटी स्कर्ट

Entertainment

शाहरुख और काजोल की फिल्म
DDLJ की गिनती हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों
में होती है। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

इस फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे और
आज भी संगीत प्रेमियों की जुबान पर रहते हैं।

DDLJ फिल्म में काजोल पर फिल्माया
गया गाना ‘मेरे ख्वाबो में जो आए’ उस वक्त
के हिसाब से काफी बोल्ड माना गया।

इस गाने में काजोल में शॉर्ट वाइट स्कर्ट
और टॉप पहना। इस कॉस्ट्यूम को फेमस
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया।

एक इंटरव्यू में मनीष ने बताया
कि आदित्य चाहते थे कि काजोल
छोटी स्कर्ट पहने। 

इस चक्कर में मैंने इतनी कैंची चलाई
कि स्कर्ट कुछ ज्यादा ही छोटी हो गई। लेकिन
काजोल ने उसे अच्छे से संभाल लिया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here