दीपिका-रणवीर के
रिश्ते का राज

Entertainment

हाल ही में दीपिका पादुकोण TIME मैगजीन
के कवर पर दिखीं। उन्होंने अपने रिलेशनशिप और
करियर पर भी TIME मैगजीन से बात की।

दीपिका ने बताया कि उनके रिलेशनशिप की
सबसे खास बात ये है कि उन्हें रणवीर के सामने
अपनी कमजोरी जाहिर करने में कोई
शर्मिंदगी महसूस नहीं होती।

दीपिका का मानना है कि रिलेशनशिप में
पेशेंस रखना जरूरी है। एक्ट्रेस ये भी कहती हैं कि
मेरे करियर को रणवीर ज्यादा अहमियत देते हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, मैंने और रणवीर ने अपने पेरेंट्स से
ये सीखा है कि पेशेंस रखना कितना इंपॉर्टेंट है।
अब भी हमें इस पर और काम करने की जरूरत है।

दीपिका ने कहा- पहले शादी के बाद
एक्टिंग का स्कोप कम हो जाता था,
लेकिन अब चीजें बदलने लगी हैं।

एक्ट्रेस ने शादी कर ली या वो मां बन गई तो
पहले ऐसा माना जाता था कि उसका करियर
खत्म हो गया। मैं इस मामले में काफी लकी हूं। 

रणवीर ने न सिर्फ पर्सनल लाइफ से जुड़े
हर फैसले में मेरी मदद की, बल्कि वो मेरे सबसे
बड़े चीयरलीडर भी हैं। उन्होंने हमेशा मुझे,
मेरे करियर और मेरे सपनों को इम्पोर्टेंस दी है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें