शहनाज को देख
रश्मि देसाई ने फेरा मुंह
Entertainment
पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी ने
रविवार को मुंबई में इफ्तार पार्टी रखी,
जिसमें तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की।
इसी पार्टी में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट
शहनाज गिल और रश्मि देसाई भी नजर आईं,
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में शहनाज को रश्मि इग्नोर
करते हुए दिखाई दीं, जिसे देखने के बाद
सोशल मीडिया पर यूजर्स रश्मि की
जमकर आलोचना कर रहे हैं।
शहनाज जैसे ही एंट्री करती हैं रश्मि
उन्हें देख इग्नोर करते हुए वहां से हट जाती हैं
और फोन पर बात करने लगती हैं।
जिस तरह रश्मि ने शहनाज को इग्नोर
किया वो यूजर्स को पसंद नहीं आया। एक
यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,
‘रश्मि का चेहरा देखो'।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'शेरनी की एंट्री
से डर गईं रश्मि'। एक और यूजर ने लिखा,
‘रश्मि कैसे गई वहां से, बिग बॉस खत्म हो
गया फिर भी वही हैं कुछ लोग'।
रश्मि देसाई और शहनाज गिल
एक साथ ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं।
शो में अक्सर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं
होती रहती थी।
रश्मि, सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड भी
रह चुकी हैं, लेकिन शो के पहले ही दोनों का
ब्रेकअप हो गया। ऐसे में शहनाज और रश्मि
एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करती थीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here