कम उम्र में
दुनिया को कहा अलविदा
Entertainment
ग्लैमर की दुनिया में जितनी चमक है
उतना ही स्ट्रगल भी। कई दफा टीवी के नामी
स्टार्स ने स्ट्रगल या अपनी निजी जिंदगी के
कारण सुसाइड जैसे कदम उठा लिया।
21 मई के एक्टर आदित्य सिंह
राजपूत अपने बाथरूम में मृत पाए गए।
32 साल के आदित्य ने MTv के शो
'स्पिलट्सविला' से पहचान बनाई।
पिछले साल 'अलीबाबा' शो की
एक्ट्रेस तुनीशा की खुदकुशी ने सबको हैरान
कर दिया। तुनीषा मात्र 20 साल की थीं।
2022 में एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने
भी आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र
महज 32 साल थी।
'दिल तो हैप्पी है जी' शो से दर्शकों के
बीच अपनी पहचान बनाने वाली सेजल शर्मा
ने 26 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली।
'बालिका वधू' शो में आनंदी का किरदार
निभाकर मशहूर हुई प्रत्युषा बनर्जी ने 24 साल
की उम्र में मौत को गले लगा लिया।
टेलीविजन से बड़े पर्दे पर छा जाने वाले
सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके घर में पंखे
से लटकी मिली। सुशांत महज 34 साल के थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here