गौहर खान ने
बेटे को दिया जन्म

Entertainment

गौहर खान मां बन गई हैं। उन्होंने 10 मई को
बेटे को जन्म दिया। गौहर ने सोशल मीडिया के
जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, विक्रांत मेसी
और मृणाल ठाकुर जैसे सेलेब्रिटीज ने
गौहर को मां बनने पर बधाई दी है।

गौहर ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया
पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने उस वक्त फैंस से
बच्चे के लिए दुआ करने की अपील की थी।

गौहर ने एक ग्राफिक वीडियो शेयर किया।
उसमें लिखा- हम एक से दो हुए, जब Z और
G मिले। जीवन के एडवेंचर यूं ही
बरकरार रहेंगे, जब हम 2 से 3 हो जाएंगे। 

2020 में गौहर और जैद दरबार ने शादी की।
गौहर और जैद के बीच 12 साल के अंतर की
वजह से उस वक्त यह शादी बेहद सुर्खियों में थी। 

दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है।
जैद ने पहली बार गौहर को एक ग्रोसरी शॉप में
देखा था, जिसके बाद उन्होंने गौहर को मैसेज
करके मिलने की इच्छा जताई। 

दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई,
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद
कपल ने शादी का फैसला लिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here