हेमामालिनी की
हमशक्ल लड़की

Entertainment

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं,
जिनके हमशक्ल इंडस्ट्री में ही मौजूद हैं।
लेकिन कई बार कोई आम इंसान भी हमशक्ल
होने की वजह से सुर्खियों में आ जाता है।

‘ड्रीम गर्ल’ हेमामालिनी की
एक हमशक्ल का एक वीडियो
चर्चा में बना हुआ है। 

चारुल उप्पल नाम की एक लड़की
बिल्कुल हेमा मालिनी जैसी दिखती है। 

चारुल ने जब एक्ट्रेस के रेट्रो
लुक का मेकओवर करके वीडियो
शेयर किया तो लोग दंग रह गए। 

चारुल के फीचर्स हेमा से इतने ज्यादा
मिलते हैं कि पहली नजर में कोई भी
दोनों के बीच फर्क न कर पाए। 

दिलचस्प बात ये है कि चारुल की
शक्त तो एक्ट्रेस से मिलती ही है,
उनके हावभाव भी हेमा मालिनी जैसे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here