हनी सिंह-टीना थडानी
का ब्रेकअप
Entertainment
सिंगर-रैपर हनी सिंह और मॉडल
टीना थडानी ने आपसी सहमति से ब्रेकअप
कर लिया है। हनी सिंह और टीना एक-दूसरे को
पिछले एक साल से डेट कर रहे थे।
खबरों की माने तो दोनों अपनी जिंदगी में
काफी अलग-अलग चीजें चाहते थे। दोनों ने
एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो
करने के साथ फोटोज भी डिलीट की हैं।
टीना को डेट करने से पहले हनी सिंह ने
शालिनी तलवार से शादी की थी। पिछले साल
हनी सिंह ने शालिनी से डाइवोर्स ले लिया।
हनी सिंह और शालिनी ने 2011 में शादी की थी।
हनी सिंह और टीना थडानी पिछले साल
अप्रैल से डेट कर रहे थे। जनवरी 2023 में हनी
ने पब्लिक इवेंट में टीना को अपनी गर्लफ्रेंड
के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया।
रिपोर्ट के मुताबिक टीना इस ब्रेकअप से
टूट गई हैं। वहीं, हनी सिंह अपने ब्रेकअप के बारे
में खुलकर बात कर रहे हैं। टीना ने मीडिया से इस
बारे में बात करने से मना कर दिया।
एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि
ब्रेकअप के बाद उन्हें अपने एल्बम की थीम
बदलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वो प्यार में थे
इसलिए रोमांटिक डांस शूट किया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here