मां बनने वाली हैं
इलियाना डिक्रूज 

Entertainment

बर्फी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी
प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो
में छोटे बच्चे का एक आउटफिट रखा हुआ है,
जिस पर लिखा है- ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’

दूसरी फोटो में एक पेंडेंट है, जिस पर मम्मा
लिखा हुआ है। तस्वीरें शेयर करते हुए इलियाना
ने लिखा- ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे
मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।’

इलियाना डिक्रूज ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर
एंड्रू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। ऐसी भी
खबरें थीं कि दोनों ने शादी कर ली, लेकिन 2019
में कपल एक-दूसरे से अलग हो गया।

साल 2022 में इलियाना का
नाम कटरीना कैफ के कजिन और
मॉडल सेबेस्टियन लॉरेंट मिशल के साथ जुड़ा।

रूमर्ड कपल की डेटिंग की खबरें तब आईं,
जब कटरीना और विक्की के मालदीव वेकेशन
पर इलियाना भी उनके साथ नजर आईं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here