गोद भराई में दिखा
वत्सल-इशिता का रोमांस
Entertainment
टार्जन एक्टर वत्सल सेठ और दृश्यम फेम
इशिता दत्ता जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं।
इस मौके पर कपल ने रविवार को मुंबई के
जिम खाना में गोद भराई सेरेमनी होस्ट की।
इशिता की बेबी शॉवर सेरेमनी का वीडियो
सामने आया है, जिसमें कपल बेहद रोमांटिक
अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं।
सेरमेनी के लिए इशिता ने पिकं साड़ी के साथ
गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल की। सफेद कुर्ता
पायजामा में वत्सल सिंपल लुक में नजर आए।
वीडियो में वत्सल इशिता को गले लगाते और
उनके गालों पर किस करते नजर आए। इसके बाद
एक्टर ने वाइफ के बेबी बंप पर भी किस किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here