सैफ को पसंद
फटी शर्ट-पुराने कपड़े
-करीना
Entertainment
करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के
दौरान बताया कि उनके पति सैफ अली खान का
ड्रेसिंग सेंस काफी कैजुअल और यूनिक है।
सैफ पांच साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकते हैं
और जब तक करीना उन्हें याद नहीं दिलाती,
तब तक वो नए कपड़े नहीं खरीदना चाहते।
करीना ने बताया कि कभी-कभी सैफ ऐसी
टी शर्ट भी पहन लेते हैं जिनमें पांच छेद होते हैं।
इसके बावजूद करीना मानती हैं कि सैफ
का स्टाइल सेंस बेहद यूनीक है।
करीना ने कहा, ‘जब मैं उन्हें इसके लिए
टोकती हूं तो वो कहते हैं- इसमें क्या
खराबी है, ये बिल्कुल सही है।’
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान
करीना ने कहा था कि सैफ को कोई स्टाइलिस्ट
तैयार नहीं कर सकता है। वो हमेशा खुद के
अंदाज में ही तैयार होते हैं।
बेबो का मानना है कि सैफ का
टेस्ट काफी अलग है। चाहे वो कपड़ों की
बात हो, किताबों की या फिर खाने की।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here