कटरीना-विक्की की
बेबी प्लानिंग

Entertainment

कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें
तेजी से वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस की
हालिया फोटो देख फैंस उनके प्रेग्रेंट
होने का कयास लगा रहे हैं।

अब खबर आई है कि एक्ट्रेस की
प्रेग्रेंसी की बात महज अफवाह है।
विक्की और कैट ने अपने दोस्तों से बेबी
प्लानिंग की बात शेयर की है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की माने तो
कटरीना अपनी अगली दो फिल्मों की शूटिंग
खत्म करने के बाद बेबी प्लानिंग करेंगी।

कटरीना फरहान अख्तर की फिल्म
'जी ले जरा' और विजय सतुपति के साथ
'मेरी क्रिसमस' में दिखेंगी।

'जी ले जरा' में कटरीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा
और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here