मैं कियारा की
हमशक्ल नहीं हूं-
तनीषा संतोषी
Entertainment
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी
तनीषा संतोषी ने हाल ही में फिल्म 'गांधी गोडसे
एक युद्ध' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया है।
फैंस तनीषा को कियारा आडवाणी की
हमशक्ल बता रहे हैं। इस कंपैरिजन पर उनका
कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि वो कियारा
की तरह दिखती हैं।
कियारा से कंपैरिजन को तनीषा
पॉजिटिव वे में लेती हैं। साथ ही वो कियारा
से काफी कुछ सीखती हैं।
तनीषा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था,
लेकिन सपना डारेक्शन में आना है। वो इतनी
शर्मिली थीं कि इस बारे में कभी घर में बताया नहीं।
एक्टिंग डेब्यू से पहले तनीषा ने
लंदन में डायरेक्शन और स्क्रीन
राइटिंग का कोर्स किया है।
पिता की फिल्म में काम करने के लिए
तनीषा को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। संतोषी
उन्हें लॉन्च नहीं करना चाहते थे। काफी समझाने
के बाद उन्हें सुषमा का रोल मिला।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here