कपिल के शो में
कृष्णा की वापसी
Entertainment
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही
‘द कपिल शर्मा’ शो में एक बार फिर से
दिखाई देंगे। इस शो में वो सपना का
किरदार निभा रहे थे।
चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद होने
की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था। इंटरव्यू
में कृष्णा ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट में जो
प्रॉब्लम थी, वो अब सॉल्व हो गई है।
एक्टर ने ये भी बताया कि पैसों को लेकर
जो अनबन थी उसे भी सुलझा लिया गया है और
अब उन्हें कान्ट्रैक्ट से कोई ऐतराज नहीं।
इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि पहले दिन
शो के रिहर्सल के लिए कपिल शर्मा ने उनको
अपने घर बुलाया और वॉर्म वेलकम दिया।
कृष्णा का कहना है कि कपिल चाहते हैं
कि वो शो में तगड़ा कमबैक करें, इसके लिए
उन्हें जोक्स भी सजेस्ट किए हैं।
कृष्णा ने बताया कि शो छोड़ कर
जाने का मन कभी नहीं था, लेकिन पैसों और
कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ प्रॉब्लम थी।
कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव होने की वजह से वो शो में
वापस आ गए हैं। कृष्णा ने बताया कि उनके लिए
ये शो और यहां के लोग बिल्कुल घर जैसे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here