हिंदी के लिए मुझे
किया गया ट्रोल- महक
Entertainment
साउथ-हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस
महक चहल छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय हैं।
फिलहाल वो कलर्स टीवी पर आने वाले
सुपर नैचुरल फिक्शन शो 'नागिन-6' में
निगेटिव भूमिका निभा रही हैं।
महक ने एक मीडिया हाउस से
बात करते हुए ट्रोलर्स और ट्रोलिंग के
एक्सपीरियंस को साझा किया।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुरू में मुझे सही हिंदी नहीं
बोल पाने के कारण काफी ट्रोल किया गया।
लोग कहते- तुझे हिंदी नहीं आती।’
महक ने बताया, ‘मैंने खुद पर काम किया।
मैं सेट पर हिंदी का ट्यूशन लेती हूं और सही
हिंदी बोलने के लिए कड़ी मेहनत करती हूं।’
महक ने कहा कि वो ठीक हिंदी बोलती हैं,
लेकिन इस शो में डायलॉग की शब्दावली काफी
अलग है, जिसके कारण उन्हें दिक्कत हुई।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here