फैंस के बीच फंसी
मलाइका अरोड़ा

Entertainment

मलाइका अरोड़ा इन दिनों दुबई में हैं।
हाल ही में उन्होंने वहां एक इवेंट में शिरकत की।
इवेंट के बाद एक्ट्रेस ने फैंस से बातचीत भी की।

इवेंट के बाद लोगों ने मलाइका को
सेल्फी लेने के लिए घेर लिया, जिसका एक
वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में मलाइका फैंस के बीच घिरी
हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं
उनके साथ सेल्फी ले रही थीं, जिसके बाद
आस-पास और भीड़ इकट्ठा होने लगी। 

वीडियो में बॉडीगार्ड्स मलाइका को
चारों तरफ से घेरे हुए हैं। एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल
दिख रही हैं और परेशान होते हुए फैंस
से कहती हैं, 'आराम से,आराम से'।

इसी बीच कुछ लोग सेल्फी के
लिए एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की
करने लगे। तभी मलाइका ने कहा,
'प्लीज लेडीज को धक्का मत मारो'।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here