मंदकिनी के जीवन की
सबसे बड़ी अफवाह

Entertainment

बीते जमाने की एक्ट्रेस मंदाकिनी,
वर्षा उसगांवकर और संगीता बिजलानी के
साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं।

शो में उन्होंने करियर और पर्सनल
लाइफ के कई ऐसे किस्सों के बारे में
खुलासा किया जो किसी को नहीं पता थे।

मंदाकिनी ने खुद से जुड़ी अफवाहों पर
बात करते हुए बताया कि एक बार खबर
फैली कि मेरे पिता ने मुझे गोली मारी दी है।

इस अफवाह के बीच जब मैं सेट
पर पहुंची तो हर कोई मेरे पास आकर
पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं।

उस वक्त मुझे नहीं पता था कि वो सभी
मेरे लिए इतने चिंतित क्यों थे, बाद में मुझे
इस अफवाह के बारे में पता चला।

मंदाकिनी को राज कपूर ने उनकी
डेब्यू फिल्म में 'राम तेरी गंगा मैली'
में लीड रोल दे दिया था। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here