एक्टिंग के लिए
अदा ने छोड़ी पढ़ाई 

Entertainment

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अपनी एक्टिंग
को लेकर एक्ट्रेस अदा शर्मा सुर्खियों में हैं। 

अदा शर्मा की फिल्म पहले तो
विवादों में फंसी, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस
पर अच्छा बिजनेस कर रही है।

मुंबई में पैदा हुई और वहीं पली-बढ़ी
अदा के पिता इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे
और मां एक क्लासिकल डांसर।

अदा डांस में अपनी मां जैसी ही काफी
अच्छी हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने
डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

अदा ने मुंबई के औक्सिलियम कान्वेंट स्कूल से
अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की।

एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग के लिए
अदा ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

अदा ने बॉलीवुड में 1920 हॉरर मूवी से
अपना करियर शुरू किया। इसके अलावा
तमिल-तेलुगु फिल्मों में भी दिख चुकी हैं।

'द केरल स्टोरी' से पहले अदा शर्मा कुछ
और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here