शादी किस्मत में
लिखी होती है- मुकेश 

Entertainment

शक्तिमान और भीष्म पितामह का रोल करके
मशहूर हुए मुकेश खन्ना ने शादी नहीं की।

मुकेश खन्ना के बारे में अक्सर ये अफवाह
उड़ती है कि भीष्म पितामह के रोल की
वजह से उन्होंने ऐसा फैसला किया।

खुद मुकेश खन्ना ने शादी न करने
की वजह बताई। उन्होंने एक इंटरव्यू में
कहा कि शादी किस्मत में लिखी होती है।
शादी ऊपर से लिखकर आती है।

मुकेश खन्ना ने कहा था कि अब तो
उनके लिए कोई लड़की पैदा नहीं होने वाली
और ये उनका निजी मामला है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here