मुझे अच्छी फिल्मों में
नहीं लिया जाता-नेहा
Entertainment
एक्ट्रेस नेहा शर्मा जल्द ही कॉमेडी फिल्म
'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के
साथ नजर आने वाली हैं।
दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में नेहा ने
कहा कि उन्हें नवाजुद्दीन के साथ काम
करके काफी मजा आया।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे अच्छे
एक्टर्स के साथ काम करने का बहुत कम
मौका मिलता है। पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे
देखकर वो अच्छी फिल्मों में नहीं लेते।’
जब मुझे पता चला कि इस फिल्म में
नवाज हैं तो मुझे यकीन था कि वे स्क्रीन पर
कुछ अलग लेकर आएंगे। उनका अनुभव
मुझसे बहुत ज्यादा है।
मुझे नवाज से बहुत कुछ सिखने को मिला,
खास तौर पर उनके स्ट्रगल के अनुभव से।
फिल्म करने में मजा आया।
मुझे पर्सनली न्यूकमर के सामने टीचर बनने का
बहुत शौक है, मैं उसे कैमरा वगैरह का बहुत ज्ञान
देती हूं, लेकिन नवाज के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं।
नवाज कभी नहीं बोलते कि 'नेहा तुम ऐसा करो',
वो बस, अपना किरदार निभाते रहते और मैं उस
पर रिएक्शन देती रहती। इससे सीन बड़ा कमाल
का बनकर आ जाता था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here