अमिताभ के लिए
पीयूष मिश्रा का सवाल
Entertainment
एक्टर, राइटर, कंपोजर पीयूष मिश्रा ने हाल में
बताया कि वो अब उस मुकाम पर पहुंच गए हैं,
जहां वो हर पल एक्साइटेड रहते हैं कि आगे
उनकी लाइफ में क्या होने वाला है।
पीयूष ने कहा कि उन्हें महसूस होता है कि
अब उनके पास जीने के लिए 20 साल से ज्यादा
का वक्त नहीं बचा है। ऐसे में उनके दिमाग में
बहुत से सवाल चलते हैं।
इस बारे में पीयूष अमिताभ बच्चन से
पूछना चाहते हैं कि उनका मुकाम आखिर कहां है?
क्योंकि उनकी उम्र में कोई दूसरा व्यक्ति इतनी
शिद्दत से काम नहीं कर सकता।
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में पीयूष ने
बताया कि वो अमिताभ बच्चन की तरह काम
करना चाहते हैं। बिग बी उन्हें हमेशा बिना रुके
काम करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
पीयूष ने कहा- मुझे बिग बी से यह पूछने का
मौका नहीं मिला, लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं
कि उन्हें किसी चीज की तलाश है?
मैं उससे पूछना चाहता हूं- ‘आप कहां
जाना चाहते हैं? एक अंत होना चाहिए,
आप कहां रुकना चाहते हैं? किस मुकाम पर
आपको सक्सेस का अहसास होगा।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here