राजकुमार को चाहिए
शहनाज जैसी बेटी
Entertainment
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 2021 में
एक-दूसरे का हाथ थामा। उससे पहले दोनों ने
लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया।
राजकुमार-पत्रलेखा सोशल मीडिया पर भी
एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं।
हाल ही में राजकुमार शहनाज के
शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में
गेस्ट बनकर पहुंचे।
शो की एक क्लिप तेजी से वायरल
हो रही है, जिसमें राजकुमार राव
बेबी प्लानिंग पर बात कर रहे हैं।
शहनाज ने शो में राजकुमार से पूछा कि
आप बेबी कब प्लान कर रहे हैं। इस सवाल
पर राजकुमार शरमा गए और कहा,
‘मैं खुद ही अभी एक बच्चा हूं।’
बेबी प्लानिंग पर बात करते हुए
एक्टर ने आगे कहा कि अगर मेरी बेटी होगी,
तो मैं चाहता हूं कि वह आपके जैसी हो
बिंदास, स्वीट और सिंपल।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here