आदिल ने जेल से दी
मेरी सुपारी- राखी
Entertainment
राखी सावंत ने अब पति आदिल खान दुर्रानी पर
नए आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि
आदिल उन्हें मारने की प्लानिंग कर रहा है।
राखी का कहना है कि आदिल खुद
जेल में बंद है तो उसने एक शख्स को उनका
मर्डर करने की सुपारी दी है।
पहले से कई आरोप लगाकर पति को
जेल पहुंचाने वाली राखी सावंत ने अब एक
और मामले में आदिल को घेर लिया है।
राखी सावंत के पति एक्ट्रेस के साथ
मारपीट समेत कई इल्जामों के साथ
फिलहाल मैसूर जेल में बंद हैं।
राखी ने कहा कि वो अपने दुश्मनों से
बचने के लिए दुआएं पढ़ रही हैं। एक्ट्रेस ने यह भी
बताया कि उन्हें रोज आदिल का फोन आता है।
फोन पर आदिल रोज राखी से कहता है कि मैं
तुमसे प्यार करता हूं, मुझे वापस बुला लो।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने आदिल से कह दिया है कि
मैंने तुम्हें माफ कर दिया है, लेकिन मुझसे दूर रहो।’
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here