राम चरण की पत्नी
को ट्रोल करना पड़ा भारी

Entertainment

राम चरण के फैंस ने एक ऐसे शख्स की
पिटाई कर दी, जो उनकी पत्नी उपासना के
बारे में गलत बयान दे रहा था। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने
आया है, जिसमें फैंस उस शख्स को बड़ी ही
बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

असल में,  इंटरव्यू के दौरान सुनिसिथ नाम के
इस शख्स ने राम चरण और उनकी पत्नी उपासना
को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

वीडियो सामने आने के बाद राम चरण के
7 फैंस ने सुनिसिथ को ट्रैक किया।

सुनिसिथ अपने यूट्यूब चैनल पर एक्टर्स के
बारे में भद्दे कमेंट्स करने के लिए जाना जाता है। 

शख्स का पता लगाने के बाद फैंस ने
उसकी पिटाई की और उसे अपने कमेंट्स
के लिए माफी मांगने को कहा।

एक फैन पेज ने वीडियो पोस्ट करके लिखा-
उपासना के बारे में गलत बोलने के लिए राम चरण
के प्रशंसकों ने सुनिसिथ की पिटाई की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here