आदित्य-अनन्या के
रिश्ते पर रणबीर की मुहर
Entertainment
रणबीर कपूर ने हाल ही में सोशल
मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐश्वर्या महाजन
के साथ बातचीत की।
शो में रणबीर ने आदित्य रॉय कपूर
और अनन्या पांडे के रिश्ते पर भी
इशारों-इशारों में बात की।
ऐश्वर्या महाजन ने रणबीर कपूर से
कहा कि उन्हें आदित्य रॉय काफी पसंद हैं
और वो उनसे शादी करना चाहती हैं।
इसके बाद रणबीर ने आदित्य को
कॉल लगाया और ऐश्वर्या से
उनकी बात करवाई।
इसके बाद रणबीर ने कहा कि
आदित्य को A अल्फाबेट से शुरु होने
वाले नाम की लड़कियां पसंद हैं।
रणबीर के इस जवाब से साफ हो
गया कि आदित्य रॉय और अनन्या पांडे
एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here