‘कर्ज’ फ्लॉप होने पर
सदमे में थे ऋषि कपूर

Entertainment

एक्टर ऋषि कपूर की बायोग्राफी
‘खुल्लम खुल्ला अनसेंसर्ड’ में काफी सारी ऐसी
बातें लिखी हैं, जो उन्होंने कभी शेयर नहीं की।
फिल्म ‘कर्ज’ के साथ भी ऐसा वाकया जुड़ा हुआ है।

फिल्म 'कर्ज' को ऋषि कपूर की सबसे
पॉपुलर फिल्मों में से एक माना जाता है,
लेकिन रिलीज होने पर फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही।

अपनी ऑटोबायोग्राफी में दिवंगत एक्टर
ऋषि कपूर ने लिखा कि ‘कर्ज’ फिल्म के फ्लॉप
होने पर वो इतने गहरे डिप्रेशन में चले गए कि
कैमरा तक फेस नहीं कर पा रहे थे।

ऋषि कपूर उस दौरान सेट पर
कांपने लगते थे। यहां तक कि कभी-कभार
बेहोशी की नौबत आ जाती थी। 

‘कर्ज’ फिल्म के रिलीज के वक्त ही ऋषि
की शादी हुई थी। उन्हें लगा कि शादी की वजह
से उनकी फैन बेस में कमी आ गई है।

फिल्म की बात करते हुए उन्होंने लिखा,
'कर्ज से मुझे काफी उम्मीदें थीं। मैंने सोचा कि
ये फिल्म मेरे करियर में चमत्कार कर देगी।’

फिल्म में शानदार म्यूजिक, बेहतरीन
स्टारकास्ट थी। मुझे विश्वास था कि फिल्म
अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि जब ऐसा नहीं
हुआ तो मैं अंदर से टूट गया।

उन्होंने लिखा, 'मैं मेकअप रूम में
जाकर बैठा रहता था। वहां बैठ कर
पानी मांगा करता था। 

मेरे पिता राज कपूर को मेरी सेहत की
फिक्र होने लगी। उन्होंने जांच के लिए
साइकोलॉजिस्ट तक को बुलाया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here