'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस
ने की शादी

Entertainment

ओटीटी वर्ल्ड की जानी-मानी
ग्लैमरस एक्ट्रेस सबा सौदागर ने अपने
लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डायरेक्टर
चिंतन शाह से शादी कर ली है।

सबा और चिंतन ने शादी के बंधन में बंधने से
पहले 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। 

सबा और उनके बॉयफ्रेंड ने गोवा में
फेयरीटेल वेडिंग की। सबा ने इस खास मौके
पर सुर्ख लाल लंहगा और चिंतन ने
वाइट कलर की शेरवानी पहनी। 

सबा को वेब सीरीज 'गंदी बात'
से पहचान मिली। इसके अलावा वो
‘बू सबकी फटेगी’ और ‘क्रैकडाउन’ जैसे
ओटीटी शोज भी कर चुकी हैं।

सबा के पति चिंतन शाह एक फेमस
डायरेक्टर और राइटर हैं। उन्होंने कई वेब
शोज में काम किया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here