बर्थडे गर्ल
साई पल्लवी
के किस्से
Entertainment
एक्ट्रेस साई पल्लवी का जन्म
9 मई 1992 के दिन तमिलनाडु के
कोटगिरी में हुआ।
साई भले ही आज फिल्मों का
पॉपलुर चेहरा हों, लेकिन उन्हें कभी भी
हीरोइन नहीं बनना था।
साई पल्लवी कार्डियोलॉजिस्ट हैं।
उनके पास मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री है।
2014 में जब साई की पढ़ाई चल रही थी,
उस वक्त उन्हें फिल्म ‘प्रेमम’ में मलार की
भूमिका के लिए ऑफर मिला।
साई की गिनती अपने उसूलों पर चलने वाली
एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने करोड़ों के फेयरनेस
विज्ञापन करने से मना कर दिया ।
साई कश्मीरी पंडितों की तुलना
गोरक्षा के नाम पर होने वाली मॉब लिचिंग
से करके विवादों में फंस चुकी हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here