सोनम को
ट्रोलर्स ने कहा
ग्लोबल शर्मिंदगी

Trending

किंग चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बन चुके हैं।
उनके कोरोनेशन कॉन्सर्ट में दुनिया भर से
कई सेलिब्रेटी शामिल हुए।

भारत से भी कुछ लोग इस समारोह का
हिस्सा बने, उनमें एक्ट्रेस सोनम कपूर भी थी।
सोनम ने वहां स्पीच दी, जिसे लेकर
अब मजाक बनाया जा रहा है।

सोनम की स्पीच का वीडियो उनकी मां
सुनीता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

स्पीच में सोनम कहती हैं- 'हमारा कॉमनवेल्थ
एक संघ है। हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई
लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं,
दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं।'

'हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है।
हम में से प्रत्येक व्यक्ति खुद में ही स्पेशल है।
हम भविष्य बनाने के लिए सक्षम हैं,
जहां हर आवाज सुनी जाती है।’

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा,
‘इसे पता भी नहीं है कि ये क्या बोल रही है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है
पांचवीं क्लास की बच्ची है। इवेंट में जाने
के लिए तैयारी तो कर लेती।’

एक और यूजर ने सोनम की स्पीच सुन ये तक
लिख दिया, ‘मैडम ने ग्लोबली शर्मिंदा कर दिया।’ 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here