फैमिली से ज्यादा
सलमान ने
की मदद: सूरज

Trending

जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली
बरी हो चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने 10 साल में
उनके साथ जो हुआ उस पर बात की।

इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में
उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट सलमान ने किया है। 

सलमान के लिए सूरज ने कहा, ‘जो उन्होंने
मेरे लिए किया है, वो किसी ने नहीं किया।
यहां तक कि मेरी फैमिली ने उतना नहीं किया।
थोड़ा सपोर्ट भूषण कुमार सर, रेमो सर और
अहमद खान सर से सपोर्ट मिला।’

सूरज ने कहा, 'न सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर,
बल्कि अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स या नए लोगों
से जब भी मिलता, मेरे लिए सबका एक ही
व्यू प्वाइंट होता था।’ 

मैं काम के लिए हर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और
स्टूडियो के यहां गया, मगर उनका एक ही रिप्लाई
रहता कि सूरज आपके केस में क्या हो रहा है?

मेरे फ्रेंड, स्टाफ सभी पूछते कि आपकी
अगली फिल्म कब आ रही है। मैं उन्हें क्या कहता
कि जब तक मेरे पास कोर्ट से एक क्लीन चिट
न हो तब तक मेरे पर कौन हाथ डालेगा।

सूरज ने कहा कि इस केस की वजह से कोई भी
कंपनी उनके साथ करार नहीं करती थी। कोई भी
कंपनी AD देने को तैयार नहीं थी

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here