मुझे कॉमेडियन
बनाने का श्रेय कपिल को
Entertainment
स्टैंडअप कॉमेडियन, सिंगर, एक्टर
सुगंधा मिश्रा 23 मई को अपना 34वां
जन्मदिन मना रही हैं।
सुगंधा का जन्म जालंधर में
हुआ और उन्होंने संगीत में मास्टर्स की
पढ़ाई की। वो प्रतिष्ठित इंदौर
घराना से ताल्लुक रखती हैं।
संगीत में करियर बनाने वाली सुगंधा
अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं। संगीत की
शिक्षा उन्होंने अपने दादाजी से ली है।
सुगंधा मिश्रा ने ‘सारेगामापा सिंगिग
सुपरस्टार’ रियलिटी शो में हिस्सा लिया
और थर्ड रनर अप रहीं।
सुगंधा ने काफी साल पहले दिए
एक इंटरव्यू में स्टैंड अप कॉमेडियन
बनने का श्रेय कपिल शर्मा को दिया था।
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार मुझे मुंबई
भेजने में डर रहा था, लेकिन कपिल भैया ने
मेरे पेरेंट्स को मना लिया कि भेज दो,
मेरे रिस्क पर भेज दो, मैं उसके भाई जैसा हूं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here