साइबर वॉर में
रक्षा करेंगे ‘राम’ 

Entertainment

‘अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी
ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके डायरेक्टर
संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'कोको'
का टीजर रिलीज हो गया है।

'कोको' फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के
प्रोडक्शन बैनर तले बनी रही है।
इसके डायरेक्टर जय कुमार हैं।

टीजर से पता चल रहा है कि ये फिल्म
एक जबरदस्त साई-फाई एक्शन ड्रामा है। 

मेकर्स फिल्म को इंडिया की पहली
ऑथेंटिक साइंस फिक्शन थ्रिलर कह रहे हैं। 

फिल्म का टाइटल 'कोको' एक आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस प्रोग्राम है, जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक
चीज को हैक कर सकता है।

फिल्म का मेन कैरेक्टर निक्की
अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए
'कोको' का इस्तेमाल करती है।

टीजर में 'कोको' RAM-ISU लिखे जिस
डिवाइस का यूज कर रहा है वो राम के खास
बाण  रामबाण से इंस्पायर है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here