तारक मेहता के
सेट पर होता हैरेसमेंट
Entertainment
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
इन दिनों गलत वजह से सुर्खियों में है।
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर
एक-एक करके कई एक्ट्रेसेस ने
हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।
पहले जेनिफर मिस्त्री, मोनिका भदौरिया
और अब प्रिया आहूजा राजदा भी
खुलकर सामने आ गई हैं।
प्रिया शो में ‘रीता रिपोर्टर’ का रोल कर
चुकी हैं। उनका कहना है कि सेट पर कलाकारों
को हैरेसमेंट से गुजरना पड़ता है।
एक इंटरव्यू में प्रिया ने कहा कि
वहां काम के दौरान उन्हें मेंटल इशू का
सामना करना पड़ा।
प्रिया ने कहा कि उनके पति ने 14 साल
तक इस शो का डायरेक्ट किया है,
फिर भी उन्हें इज्जत नहीं दी गई।
प्रिया का आरोप है कि मालव से
शादी करने के बाद शो में उनका ट्रैक
कम कर दिया गया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here