Tv शोज ने बदली
B-ग्रेड हीरोइनों
की जिंदगी
Entertainment
फिल्म और टीवी की दुनिया में
ऐसे कई चेहरे हैं, जिन्होंने अपने करियर की
शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की।
बी ग्रेड फिल्मों की कई एक्ट्रेसेस अब इंडस्ट्री
का पॉपुलर नाम हैं। इनमें से कुछ हीरोइनों की
किस्मत टीवी शो करने के बाद बदल गई।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में
दयाबेन का रोल निभा कर घर-घर पहचान
बनाने वाली दिशा वकानी ने 1997 में
'कमसिनः द अनटच्ड' नाम की फिल्म की थी।
पहले 'उतरन' और बाद में 'बिग बॉस' से
अपनी पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई ने अपने
करियर की शुरुआत में कई बी-ग्रेड फिल्में की।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ इस्लाम चुनने
वाली सना खना ने 'क्लाइमैक्स' और
'ये है हाई सोसायटी' जैसी फिल्में की हैं।
कपिल शर्म के शो की जज अर्चना पूरन सिंह
ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया,
लेकिन उनके खाते में 'रात के गुनाह' जैसी
बी-ग्रेड फिल्म भी शामिल है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here