धनुष के कारण
तृषा की टूटी थी सगाई
Entertainment
तमिल-तेलगु एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का
जन्मदिन चार मई को होता है। साल 1983 में
जन्मीं तृषा अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।
तृषा तमिल-तेलगु के अलावा बॉलीवुड
की कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पर्दे पर उनकी लाइफ जितनी
सक्सेसफुल रही है, उनकी पर्सनल लाइफ
उतनी ही विवादित रही है।
तृषा ने शादी नहीं की। उनकी एक
बिजनेसमैन से सगाई हुई थी। कहा जाता है
कि तृषा की साउथ सुपरस्टार धनुष से दोस्ती
के कारण वो रिश्ता टूटा।
तृषा के अफेयर के किस्से भी काफी
सुर्खियों में रहते हैं। उनका नाम अपने कई
मैरिड को-स्टार के साथ भी जुड़ चुका है।
तृषा का पहले बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती
के साथ भी नाम जुड़ चुका है। दोनों की एक
इंटीमेट तस्वीर लीक हो गई थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here