सीट बेल्ट न पहनने से
गई वैभवी की जान

Entertainment

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की 22 मई को
सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने मंगेतर
जय गांधी के साथ पहाड़ों में ट्रैवल करने
गई थीं, जहां ये हादसा हुआ। 

24 मई को वैभवी का शव मुंबई
लाया गया, जहां उनके अंतिम संस्कार
में कई टीवी सेलेब्स पहुंचे और दिवंगत
एक्ट्रेस को श्रद्धांजली दी।

शो के डायरेक्टर और एक्टर जेडी
मजीठिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान
बताया कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ?

 जेडी मजीठिया ने कहा- वैभवी ने
सीट बेल्ट नहीं पहना था जो बहुत ही
बड़ी सीख है। सीट बेल्ट बहुत जरूरी है। 

सीट बेल्ट न लगाने के कारण वैभवी
के सिर में चोट आई और इंटरनल ब्लीडिंग हुई,
जिससे उनकी मौत हो गई। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here