YRF की फिल्म में
साथ दिखेंगी
दीपिका-कैटरीना

Entertainment

बड़े पर्दे पर जल्द ही दीपिका पादुकोण और
कैटरीना कैफ साथ एक्शन करते दिख सकती हैं।

लेट्स सिनेमा नाम से एक प्लेटफॉर्म
का दावा है कि यशराज जल्द ही फीमेल
स्पाई सेंट्रिक फिल्म बनाने जा रहा है।

इस फिल्म में बॉलीवुड की दोनों दिग्गज
अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ
साथ एक्शन करते नजर आएंगी।

इससे पहले भी दीपिका और कैटरीना
दोनों यशराज की स्पाई फिल्म का हिस्सा रही हैं
दीपिका ने हाल ही में रिलीज हुई ‘पठान’
मूवी में जासूस का रोल किया।

कैटरीना ‘एक था टाइगर’ फिल्म का
हिस्सा रही हैं। जब से ये न्यूज बाहर आई है
ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने इस खबर के मजे
लेने शुरू कर दिए हैं। 

एक यूजर ने कहा कि इस फिल्म में
रणबीर कपूर को बतौर विलेन कास्ट करना चाहिए,
तो दूसरे ने कहा फिल्म में आलिया भट्ट
को कैमियो रोल मिलना चाहिए। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here