फिल्म स्टार्स में
शादी का ट्रेंड
94 साल पुराना
Entertainment
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
फिल्म स्टार्स के बीच शादी का यह ट्रेंड
94 साल पुराना है।
बॉलीवुड में को-स्टार से शादी करने
का ट्रेंड देविका रानी ने शुरू किया। साल 1929
में फीमेल सुपरस्टार कही जाने वाली देविका ने
अपने को-स्टार हिमांशु राय से शादी की।
मदर इंडिया में मां-बेटे बने नरगिस
और सुनील दत्त को इसी फिल्म के सेट
पर प्यार हुआ और दोनों ने एक साल
के भीतर शादी भी कर ली।
दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से
शादी की थी। सायरा ने अपने से 22 साल बड़े
दिलीप साहब को जीवनसाथी बनाया। बॉलीवुड
की ऐसी 90 फीसदी शादियां सफल रही हैं।
मधुबाला-किशोर, धर्मेंद्र-हेमा, अमिताभ-जया,
काजोल-अजय, ऐश्वर्या-अभिषेक, जेनेलिया-रितेश,
कुणाल खेमू-सोहा अली फिल्मी दुनिया की
सफल जोड़ियों में आते हैं।
पिछले कुछ सालों में ज्यादातर
हीरोइनों ने पार्टनर के तौर पर को-स्टार
को चुना, जैसे- बिपाशा, पत्रलेखा, नेहा,
आलिया, दीपिका, कैटरीना।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here