पलक ने मां श्वेता को
कहा 'देसी आंटी

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक
बॉलीवुड स्टार किड की तरह बहुत फेमस हैं।

पलक ने हाल ही में सलमान खान
की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान'
से डेब्यू किया।

एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी
मां श्वेता के बारे में बात की, जहां उन्होंने
मां को ‘देसी आंटी’ कहा।

पलक का कहना है कि वैसे उनकी
मां काफी कूल हैं, लेकिन जहां पैसे खर्च
करने की बात आती है तो ‘देसी मॉम’
की तरह बिहेव करने लगती हैं।

अगर मैं अपने कार्ड से कुछ भी खर्च करूं
तो ओटीपी सीधा मां के फोन पर जाता है।
फिर वो मुझसे ढेरों सवाल करने लगती हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here