तेलुगु वेब सीरीज में
नजर आएंगी अविका गौर

Entertainment

‘बालिका वधु’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही
तेलुगु वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म
पर डेब्यू करने जा रही हैं।

यह बांग्ला वेब सीरीज
 'इंदु' का रीमेक होगी।

अविका ने कहा कि रीमेक में काम करना
 मुश्किल होता है, क्योंकि लोग पहले ही
ओरिजिनल वर्जन देख चुके होते हैं।

अविका ने 'इंदु' वेब सीरीज देखी है और
 वह इसमें काम करने के लिए उत्साहित हैं।

इस वेब सीरीज की शूटिंग मई में शुरू होगी।
 अविका पहले 'ससुराल सिमर का','खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here