रोनित रॉय ने कहा-
ओटीटी का टीवी पर
नहीं पड़ा असर

Entertainment

रोनित रॉय ने एक इंटरव्यू में कहा
कि ओटीटी का टीवी के दर्शकों पर कोई
असर नहीं पड़ा है। ऑडियंस आज भी टीवी
पर डेली सोप देखना पसंद करती है।

'कसौटी जिंदगी के' सीरियल से पॉपुलर
हुए रोनित कहते हैं कि उनके पास लगातार
टीवी शो के ऑफर आ रहे हैं लेकिन कई बार बजट
तो कभी उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती।

इंटरव्यू में रोनित ने कहा कि टीवी ने उनकी
एक्टर बनने में काफी मदद की। टेलीविजन लोगों
के दिलों को छूता है। अगर उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट
मिली तो टीवी पर जरूर काम करेंगे।

रोनित कहते हैं कि लोगों को लगता है कि
उनके साथ काम करना मुश्किल है, क्योंकि वह
बहुत सवाल पूछते हैं। जबकि वह रोल के बारे में
सब चीज बारीकी से जानना चाहते हैं।  

रोनित बोस रॉय एक गुजराती फिल्म
करने के साथ-साथ अली अब्बास जफर की
फिल्म 'बड़े मिया छोटे मिया' की शूटिंग कर रहे हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here