मेट गाला में आलिया
को था गिरने का डर

Entertainment

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने
इस साल मेट गाला में डेब्यू किया। इस मौके पर
उन्होंने बेहद खूबसूरत पर्ल गाउन पहना।

एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने
मेट गाला का अनुभव शेयर किया।

आलिया ने बताया, 'मुझे रेड कार्पेट पर
लग रहा था कि कहीं मैं गिर न जाऊं।'

मेट गाला उनके लिए ऐतिहासिक दिन
बनने जा रहा था, सबकी नजरें आलिया पर थीं,
जिसमें वह सुनिश्चित कर रही थीं कि वह
दबाव में कमजोर न पड़ जाएं।

आलिया के लिए यह पल मजेदार था।
वह इस इवेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुश थीं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here