बॉलीवुड एक्ट्रेस
क्रिसन परेरा ड्रग्स के
साथ अरेस्ट
Entertainment
फिल्म 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' में
काम कर चुकीं एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को यूएई
के शारजाह में ड्रग्स की तस्करी के मामले
में गिरफ्तार किया गया।
एक्ट्रेस 1 अप्रैल से शारजाह सेंट्रल जेल में
बंद हैं। उनके पास से एक ट्रॉफी में
ड्रग्स बरामद हुई।
खबरों के मुताबिक जब क्रिसन ने
शारजाह एयरपोर्ट पर लैंड किया तभी वहां
मौजूद अधिकारियों ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
क्रिसन की गिरफ्तारी की सूचना भारतीय
वाणिज्य दूतावास को 72 घंटे के बाद दी गई।
एक्ट्रेस की मां ने कहा कि क्रिसन को फंसाया
गया है। रवि नाम के शख्स ने उन्हें वेब सीरीज में
कास्ट करने के लिए बुलाया। उसी ने एक्ट्रेस को
ट्रॉफी दी और कहा कि ये स्क्रिप्ट का हिस्सा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here