कास्टिंग काउच के
शिकार हुए थे जतिन
Entertainment
एक्टर जतिन सिंह जामवाल ने टीवी सीरियल 'चाशनी' में निगेटिव रोल निभाकर खूब
वाहवाही लूटी। अब वो शो छोड़ चुके हैं।
एक इंटरव्यू में जतिन ने खुलासा किया कि
वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं।
एक्टर ने बताया कि एक्टिंग के शुरुआती
दिनों में एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर ने
उन्हें कॉफी पर बुलाया और अचानक
उनकी गोद में हाथ रख दिया।
वो असहज होकर वहां से चले गए।
जतिन ने कहा कि उस घटना के बाद
वह घर आकर खूब रोए।
स्ट्रगल कर रहे जतिन से एक डायरेक्टर ने
उनकी अंडरवेयर में फोटो मांगी। मैसेज पढ़
वह हैरान हो गए थे। जब दोस्तों से इस बारे
में बात की तो उन्होंने कहा कि यह आम बात है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here