कांस में पटौदी की
राजकुमारी सारा अली खान
Entertainment
फ्रांस में 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल की
शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन रेड कार्पेट
पर सारा अली खान ने डेब्यू किया।
सारा ने अपने देसी आउटफिट से
सबको हैरान कर दिया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान
ब्राइडल लुक में नजर आईं।
एक्ट्रेस ने अबू जानी संदीप खोसला का
डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना।
इस लहंगे पर क्रिस्टल, रेशम और
मोतियों से काम हुआ है। सारा ने लहंगे के
साथ लाइट मेकअप किया।
सारा अली खान के इस लुक की
सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here