सोनम कपूर के
गाउन की
सोफा कवर से तुलना
Entertainment
किंग चार्ल्स III की ताजपोशी के
मौके पर 7 मई को विंस्डर कैसिल में हुए कॉन्सर्ट
में सोनम कपूर ने कॉमनवेल्थ देशों की वर्चुअल
परफॉर्मेंस को इंट्रोड्यूस करते हुए स्पीच दी।
इस इवेंट पर सोनम ने छींट डिजाइन
का गाउन पहना जिसे भारतीय डिजाइनर
अनामिका खन्ना और ब्रिटेन की
एमिलिया विकस्टेड ने डिजाइन किया।
सोशल मीडिया पर इस इवेंट की
फोटो आने से बाद लोगों ने सोनम कपूर की
ड्रेस को चादर, वॉलपेपर और सोफे का
कवर कहकर ट्रोल किया।
फैशन ब्लॉगर आमिर ने सोनम के गाउन का
इतिहास बताया। उन्होंने लिखा कि इंडिया कॉटन
के कपड़े पर छींट के डिजाइन का बड़ा मार्केट था।
बाद में यूरोप ने इस प्रिंट पर कब्जा किया।
सोनम कपूर ने न सिर्फ फैशन ब्लॉगर की
पोस्ट को शेयर किया, बल्कि उनकी पोस्ट पर
कमेंट करके उन्हें शुक्रिया भी कहा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here